दुर्ग। मंगलवार को आसमान ने अचानक करवट ली और शहर में तेज़ हवाओं के साथ मूसलाधार बारिश हुई। भारी बारिश के चलते कई इलाकों में जलभराव की स्थिति उत्पन्न हो गई। लोगों को उमस और गर्मी से राहत तो मिली, लेकिन शहर की जल निकासी व्यवस्था की पोल एक बार फिर खुल गई।
देर रात शंकर नगर क्षेत्र में तीसरी बार जलभराव की स्थिति बनी। घरों और सड़कों पर पानी भर जाने से लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा। स्थानीय नागरिकों ने बताया कि निगम द्वारा नाले की सफाई समय पर और सही तरीके से नहीं कराई गई है, जिसकी वजह से पानी निकासी बाधित हो रही है।
लोगों का कहना है कि हर बारिश में यही समस्या सामने आती है, लेकिन निगम गंभीरता से इस पर ध्यान नहीं देता। लगातार हो रहे जलभराव ने अब लोगों के धैर्य की परीक्षा लेनी शुरू कर दी है।
