आत्मानंद महाविद्यालय में राष्ट्रीय अंतरिक्ष दिवस मनाया गया

दुर्ग। स्वामी आत्मानंद शासकीय अंग्रेजी माध्यम आदर्श महाविद्यालय धनोरा में राष्ट्रीय अंतरिक्ष दिवस का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डॉ राजेश पांडेय क्षेत्रीय अपर संचालक दुर्ग संभाग एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में जन भागीदारी समिति के अध्यक्ष चंद्रशेखर बंजारे रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता एवं स्वागत भाषण कॉलेज के प्राचार्य डॉक्टर ए ए खान द्वारा किया गया। डॉक्टर खान ने विद्यार्थियों में निहित अपार संभावनाओं को प्रकट करने एवं भविष्य में इन क्षेत्रों में आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम का संचालन भौतिक विज्ञान की विभाग अध्यक्ष एवं साइंस क्लब की संयोजक श्रीमती शाइस्ता गौस द्वारा की गई। कार्यक्रम में विषय विशेषज्ञ के रूप में डॉक्टर एन के चक्रधारी एसोसिएट प्रोफेसर खगोल भौतिकी अध्ययनशाला पंडित रवि शंकर शुक्ला महाविद्यालय रायपुर ने अपनी महती भूमिका निभाई। राजेश पांडेय ने अपने उद्बोधन में कहा कि महाविद्यालयीन विद्यार्थियों को राष्ट्रीय शिक्षा नीति के उद्देश्य से अवगत होना चाहिए चंद्रशेखर बंजारे ने राज्य गीत की पंक्तियों में निहित भाव को अपनाकर एवं अमल में लाकर छत्तीसगढ़ के विकास में योगदान प्रदान करने विद्यार्थियों को प्रेरित किया। इस अवसर पर एक वृक्ष मां के नाम थीम पर वृक्षारोपण कार्यक्रम एवं विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।इस अवसर पर छात्रों द्वारा मॉडल का प्रस्तुतीकरण भी किया गया जिसमें उन्होंने इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन और सेटेलाइट द्वारा अंतरिक्ष में सौर ऊर्जा का उपयोग कैसे किया जाता है उसकी जानकारी दी। धन्यवाद ज्ञापन डॉक्टर संदीप कुमार द्वारा किया गया। इस दौरान महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापक एवं ऑफिस स्टाफ मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *