अंजोरा चौकी क्षेत्र में kc भट्ठे पर मुंशी का काम करने वाले किशनलाल साहू (50 वर्ष), निवासी झांझर केरा (जिला धमतरी) की संध्या समय संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। घटना के बाद परिजनों ने इसे हत्या की साज़िश बताते हुए पुलिस से निष्पक्ष जांच की गुहार लगाई है।
मामले की गंभीरता देखते हुए पुलिस ने भट्ठे में काम करने वाले तीन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। क्षेत्र में इस घटना से सनसनी फैल गई है।