दुर्ग। पद्मनाभपुर थाना क्षेत्र के आनंद विहार फेस–1 में रविवार को एक दर्दनाक घटना सामने आई। यहां फ्लैट नंबर 204 में रहने वाले 45 वर्षीय प्रशांत पिल्ले ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
जानकारी के अनुसार प्रशांत पिल्ले पिछले कुछ समय से फ्लैट में अकेले रह रहे थे। उनकी पत्नी करीब डेढ़ साल से जबलपुर में अलग रह रही है। रविवार दोपहर लगभग 12 बजे जब पड़ोसियों को कमरे से कोई हलचल नहीं दिखी, तो उन्होंने जाकर देखा और घटना का पता चला। तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी गई।
मौके पर पहुंची पद्मनाभपुर पुलिस ने पंचनामा कार्यवाही करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। फिलहाल आत्महत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।