दुर्ग। साइकिल से जा रहे अधेड़ को पीछे से काले रंग की थार जीप ने टक्कर मार दी। इससे साइकिल सवार की मौत हो गई। उतई पुलिस अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ अपराध दर्ज कर जांच में जुटी है। पुलिस ने बताया कि वार्ड क्रमांक 11 ग्राम आमालोरी थाना उतई निवासी राम प्रसाद रात्रि 55 वर्ष 21 अगस्त को साइकिल से गुडीयारी चौक से ग्राम आमालोरी आ रहे थे। दोपहर लगभग 1:30 बजे वह बांध के पास पहुंचे थे उसी समय पीछे से काले रंग की थार जीप के चालक ने तेज एवं लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए राम प्रसाद रात्रे की साइकिल को टक्कर मार दी। इससे राम प्रसाद को सिर, आंख सहित अंदरूनी चोटे आई थी। उन्हें तुरंत शासकीय अस्पताल पाटन ले जाया गया जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया था।