दुर्ग। गंजपारा स्थित पुलगांव पुल के नीचे शिव मंदिर के पास अवैध रूप से शराब की बिक्री कर रहे आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। कोतवाली पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 34(2) के तहत अपराध दर्ज कर जांच में लिया है। पुलिस ने बताया कि 22 अगस्त को मुखबिर से सूचना मिली कि एक व्यक्ति गंजपारा पुलगांव पुल के नीचे लाल रंग के प्लास्टिक की बोरी के अंदर शराब रखकर बिक्री कर रहा है ।जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची टीम ने घेराबंदी करते हुए आरोपी अमन उर्फ यमन गोड 27 वर्ष निवासी वार्ड नंबर 37 गंजपारा एचपी गैस एजेंसी के सामने थाना कोतवाली को पकड़ा। उसके पास से प्लास्टिक की बोरी में रखी 32 नग देशी मसाला शोले शराब को जब्त किया गया है।