दुर्ग। माँ-बहन की गालियाँ देकर युवक पर चाकू से जानलेवा हमला करने वाला फरार आरोपी नवीन यादव आखिरकार पुलिस के हत्थे चढ़ गया।
28 मई की रात प्रेमप्रकाश साहू पर चाकू से हमला कर गंभीर रूप से घायल किया गया था। मामले में तीन आरोपी पहले ही पकड़े जा चुके थे, लेकिन नवीन यादव फरार था।
एसएसपी विजय अग्रवाल के निर्देशन पर बनी विशेष टीम ने हैदराबाद (तेलंगाना) से आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया।