दुर्ग। थाना सुपेला, जिला दुर्ग पुलिस ने लावारिस और जप्तशुदा वाहनों की नीलामी प्रक्रिया शुरू कर दी है। पुलिस अधीक्षक दुर्ग के निर्देश पर जिले के सभी थानों और चौकियों में रखे लावारिस/लादावा वाहनों का निराकरण किया जा रहा है।
थाना प्रभारी सुपेला ने बताया कि वाहनों के संबंध में परिवहन कार्यालय से जानकारी लेकर वाहन मालिकों को नोटिस जारी किया गया था। लेकिन निर्धारित समय में वाहन स्वामी आगे नहीं आए। ऐसे में धारा 28 पुलिस एक्ट के तहत इस्तगासा क्रमांक 01/2025, 03/2025 एवं 04/2025 न्यायालय में प्रस्तुत किया गया है।
नीलामी की कार्यवाही से पहले अंतिम अवसर के रूप में समाचार पत्र के माध्यम से सूचना जारी की गई है। जिन वाहनों का विवरण सूची में दर्ज है, उनके मालिक 24 सितम्बर 2025 तक अपने वाहन का दावा प्रस्तुत कर सकते हैं। दावा करने के लिए वाहन का रजिस्ट्रेशन पत्रक और पहचान पत्र आवश्यक होगा।
पुलिस ने स्पष्ट किया है कि निर्धारित तिथि के बाद प्राप्त किसी भी दावा या आपत्ति पर विचार नहीं किया जाएगा और शेष वाहन नीलामी की प्रक्रिया में शामिल कर लिए जाएंगे।
नीचे दिए गए बारकोड पर जानकारी देख सकते है
