दुर्ग। शराब पीने के लिए पैसा नहीं देने पर मारपीट करने वाले आरोपी को अंजोरा चौकी पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया जहां से उसे जेल भेजा गया है। पुलिस ने बताया कि प्रार्थी मंशाराम निषाद निवासी ग्राम महमरा बस्ती मंच के पास चौकी अंजोरा ने शिकायत दर्ज कराई थी कि वह 21 अगस्त को अपने दोस्त देवेंद्र निषाद एवं सूरज निषाद के साथ शिवनाथ नदी एनिकट के पास मछली पकड़ने गया हुआ था। इसी दौरान गांव का रहने वाला आरोपी हेमंत निषाद शराब पीने के लिए 200 रुपए मांगने लगा। जब प्रार्थी ने पैसा नहीं दिया तो आरोपी ने गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी देकर मारपीट की थी।