दुर्ग। छत्तीसगढ़ राज्य एड्स नियंत्रण समिति के सहयोग से संचालित प्रतिज्ञा विकास संस्थान टी.आई. ट्रन्सपोर्ट वर्कर भिलाई परियोजना दुर्ग, भिलाई द्वारा रसमड़ा में निशुल्क स्वास्थ्य शिविर लगाया गया जिसमे छत्तीसगढ़ ड्राईवर महा सगठन आल ड्रायवर एसोसियेशन मेन कार्यालय करहीडीह दुर्ग के साथ मिलकर ट्रकर्स जन जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।इस दौरान संस्था द्वारा ट्रक ड्रायवरों को वर्दी पहनने,आईडी साथ में रखने नशे हालात में गाड़ी नही चलाने, यातायात नियमों का पालन करने की समझाइश दी गई। इस जागरूकता अभियान में अध्यक्ष भारत कुमार यादव, उपाध्यक्ष राजेश जांगडे , सचिव संजीव निषाद, दिलिप सिंग, मनोज निर्मलकर, अजित चन्द्राकर,प्रतिज्ञा विकास संस्थान ट्रान्सपोर्ट वर्कर से श्रीमति दीपमाला राय (परियोजना प्रबंधक) मनोज कुमार (काउंसलर), ललित संतोषी, नरेन्द्र भी मौजूद थे।