दुर्ग। परिवार में हुए विवाद के बाद परेशान एक महिला ने ट्रेन के नीचे कट कर जान दे दी। मौके पर पहुंची पदमनाभपुर पुलिस ने शव को मर्चुरी में रख दिया है और जांच कर रही है। पदमनाभपुर थाना प्रभारी राजकुमार लहरे ने बताया कि बोरसी भाटा दैहान के पास रहने वाली रईसा खान 50 वर्ष पति शमीम खान बुधवार की रात को ट्रेन के नीचे आकर जान दे दी है। वह पारिवारिक रूप से परेशान थी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।