नशे से बचाव के लिए सूरजपुर पुलिस का महाअभियान ‘नवजीवन’

सूरजपुर। नशे से मुक्त समाज बनाने के लिए सूरजपुर पुलिस ने महाअभियान नवजीवन के तहत जिलेभर में जागरूकता कार्यक्रम चलाए। मानव श्रृंखला, नशा मुक्ति रैली, शपथ ग्रहण, नुक्कड़ नाटक और खेलकूद प्रतियोगिताओं के माध्यम से लोगों को नशे से दूर रहने का संदेश दिया गया।

डीआईजी एवं एसएसपी प्रशांत कुमार ठाकुर के निर्देशन और एएसपी संतोष महतो के मार्गदर्शन में जिले के सभी थाना-चौकी क्षेत्रों के स्कूलों में अभियान आयोजित हुआ। पुलिस अधिकारियों ने छात्रों और नागरिकों से अपील की कि केवल पुलिस की सख्ती से नशा खत्म नहीं किया जा सकता, इसके लिए पूरे समाज को जागरूक होकर मिलकर काम करना होगा।

अभियान के दौरान बच्चों ने नशे के खिलाफ संदेश देते हुए कहा कि नशा घर-परिवार को बर्बाद करता है, पढ़ाई-लिखाई खराब होती है और व्यक्ति सामाजिक व आर्थिक रूप से टूट जाता है। पुलिस ने भी स्पष्ट किया कि जीवन में सबसे अनमोल चीज शरीर है, और नशा शरीर को खोखला कर देता है, इसलिए नशे से बचना ही समझदारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *