दुर्ग। स्वदेशी सुरक्षा एवं स्वावलंबन अभियान के अंतर्गत आज 22 अगस्त, शुक्रवार को दोपहर 3 बजे दुर्ग बस स्टैंड हाउसिंग बोर्ड परिसर में आमसभा का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम की शुरुआत पंडित दीनदयाल उपाध्याय की प्रतिमा पर माल्यार्पण से होगी।
आमसभा में प्रदेश के उपमुख्यमंत्री अरुण साव और कैबिनेट मंत्री गजेंद्र यादव विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे। सभा के बाद पैदल मार्च रैली निकालकर पटेल चौक में विदेशी वस्तुओं का पुतला दहन किया जाएगा।
प्रांत समन्वयक दिनेश पाटील ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वदेशी आह्वान को जन-जन तक पहुंचाने और विदेशी वस्तुओं के बहिष्कार के लिए यह अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि अब व्यापार युद्ध के इस दौर में स्वदेशी ही भारत की असली ताकत है।
कार्यक्रम के संयोजक विनायक नातू हैं। जिला संयोजक मोहन बागुल, सह संयोजक राजेश महाडिक, नगर संयोजक ललित सेन, महिला प्रमुख स्मिता महाडिक एवं श्वेता कनोजिया सहित अन्य जिम्मेदारियां तय की गई हैं।