दुर्ग। अलग-अलग थाना क्षेत्र में सुने आवास का ताला तोड़कर अज्ञात आरोपियों ने चोरी कर ली है। दोनों ही मामले में पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। मोहन नगर पुलिस ने बताया कि कर्मचारी नगर दुर्ग निवासी अजय सिंह उज्जैन श्री महाकाल दर्शन करने गया हुआ था। 19 अगस्त की सुबह जब वह वापस आया तो देखा घर के दरवाजे का ताला टूटा हुआ था। कमरे के अंदर रखी गोदरेज अलमारी एवं लॉकर का ताला भी टूटा हुआ था। अज्ञात आरोपी ने एक लेडिस सोने की अंगूठी, एक मंगलसूत्र, एक पीस कान का टॉप्स, मंगलसूत्र दो टूटा हुआ पत्ती वाला,5000 रुपए नगद, सीसीटीवी कैमरे का डीआर आदि की चोरी कर लिया। इसी तरह ग्राम डुमर डीह थाना उतई निवासी प्रार्थी संजय साहू ने शिकायत दर्ज कराई है कि वह बीसीए तक की पढ़ाई किया है और शुभम के मार्ट उतई में कैशियर का काम करता है। 18 अगस्त की शाम को 6:00 बजे वह परिवार सहित पारिवारिक कार्यक्रम में शामिल होने रायपुर गया हुआ था। दूसरे दिन सुबह जब वापस आया तो देखा घर के अंदर का सामान बिखरा पड़ा हुआ था। हाल में बनी खिड़की के राड को काटकर कोई अज्ञात आरोपी ने घर में प्रवेश किया था। बेडरूम में बनी अलमारी का ताला तोड़कर अलमारी के अंदर रखे एक नग सोने का रानी हार, एक जोड़ी सोने का टॉप्स, एक नग सोने का चैन, एक जोड़ी चांदी की पायल, नगदी रकम 3500 रुपए आदि की चोरी कर लिया। चोरी गए सामान की कीमत 1,30,000 रुपए से अधिक आंकी गई है। दोनों ही मामले में पुलिस शिकायत दर्ज कर जांच में जुटी हुई है।