दुर्ग। बियर पीने गोल्डन बार गए प्रार्थी के साथ पुरानी बात को लेकर आरोपियों ने प्रार्थी के साथ मारपीट की। इससे प्रार्थी को चोटे आई। प्रार्थी की शिकायत पर मोहन नगर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 115(2) 296, 351(3)के तहत अपराध दर्ज कर जांच में लिया है। पुलिस ने बताया कि प्रार्थी शनि रत्नेजा राजश्री होटल नेहरू नगर में मैनेजर के पद पर कार्यरत है। 18 अगस्त की रात को वह बियर पीने गोल्डन बार गया हुआ था। वहां पर योगेश यादव अपने साथी के साथ बैठा हुआ था।पुरानी बात को लेकर उसने कहा कि पुराना मालिक छोड़ दिया है तेरा पुराना बिल बाकी है उसे पैड कर देना। इस बात को लेकर वाद विवाद बढ़ने लगा। जब प्रार्थी ने आरोपियों को गाली गलौज करने से मना किया तो आरोपियों ने जान से मारने की धमकी देकर हाथ मुक्के एवं हॉकी स्टिक से मारपीट किए। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।