दुर्ग । मोहननगर पुलिस थानांतर्गत एफसीआई गोदाम के पास जल कलश के सामने तेज रफ्तार कार की ठोकर से ई-रिक्शा चालक जनक साहू 32वर्ष पिता बलराम साहू वार्ड-15 सिकोला बस्ती निवासी की मौत हो गई। यह घटना मंगलवार की दोपहर की है। घटना के बाद से कार का लापरवाह चालक फरार है। मोहननगर पुलिस द्वारा मामले में मर्ग कायम कर अज्ञात कार चालक की तलाश शुरु कर दी गई है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक ई-रिक्शा चालक जनक साहू मंगलवार की दोपहर ई-रिक्शा लेकर एफसीआई गोदाम की ओर जा रहा था। वह जलकलश के पास पहुंचा था, तभी एक तेज रफ्तार कार ने ई-रिक्शा को जबरदस्त ठोकर मार दी। हादसे में ई-रिक्शा चालक जनक साहू को गंभीर चोंटे आई। फलस्वरुप उसे स्थानीय लोगों की मदद से एम्बुलेंस सेवा से अस्पताल पहुंचाया गया। जहां परीक्षण उपरांत चिकित्सक द्वारा जनक साहू को मृत घोषित कर दिया गया। बताया गया है कि हादसा होने पर कार के चालक द्वारा स्वयं एम्बुलेंस को फोन कर मदद के लिए बुलाया गया था। घायल जनक साहू को एम्बलेंस से अस्पताल ले जाते समय कार का चालक एम्बुलेंस के पीछे पीछे आ रहा था, लेकिन कार का चालक अचानक फरार हो गया। कार के चालक अब तक कुछ पता नहीं चल पाया है। जिससे मृतक जनक साहू के परिजनों में आक्रोश का माहौल है। बहरहाल, मोहननगर पुलिस द्वारा घटना के लिए दोषी अज्ञात कार चालक की तलाश की जा रही है।