दुर्ग। दुर्ग बस स्टैण्ड के पास स्थापित शहीद वीर नारायण सिंह की प्रतिमा और उसके नीचे लगे शिलालेख पर अज्ञात असामाजिक तत्वों ने कालिख पोत दी। इस कृत्य से आदिवासी समाज में गहरा आक्रोश व्याप्त हो गया है।
आदिवासी समाज ने इसे अपने पुरखों का ही नहीं बल्कि पूरे समाज का अपमान बताते हुए कहा है कि यह घटना अक्षम्य और अस्वीकार्य है। समाज ने मांग की है कि दोषियों के खिलाफ बी.एन.एस. की कठोर धाराओं व एट्रोसिटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर तत्काल गिरफ्तारी की जाए।

आदिवासी मंडल भिलाई नगर ने प्रशासन को चेतावनी दी है कि यदि शीघ्र कार्यवाही नहीं की गई तो समाज आंदोलन करने बाध्य होगा, जिसकी जिम्मेदारी शासन-प्रशासन की होगी।
साथ ही कलेक्टर व नगर निगम आयुक्त से प्रतिमा स्थल का संधारण, पर्याप्त रोशनी और सुरक्षा उपकरण लगाने की भी मांग की गई है, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएँ दोहराई न जा सकें।
