दुर्ग। बस स्टैंड में नाम लिखी पट्टी पर अज्ञात आरोपी ने कालिख पोत दिया। इसको लेकर लोगों में आक्रोश फैल गया था। प्रार्थी की शिकायत पर पदमनाभपुर पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ धारा 299, 351(2) के तहत अपराध दर्ज कर जांच में लिया है। पुलिस अज्ञात आरोपी की तलाश में जुट गई है। पुलिस ने बताया कि बस स्टैंड पर एक जगह शहीद वीर नारायण सिंह लिखा हुआ था जिस पर अज्ञात व्यक्ति ने कालिख पोत दी थी।