श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की शुभकामनाएँ ✨

वार्ड क्रमांक 11 के पार्षद आशीष चंद्राकर ने कहा कि भगवान श्रीकृष्ण का जीवन हम सभी के लिए प्रेरणा का स्रोत है। उन्होंने धर्म की रक्षा के लिए अधर्म का नाश किया और गीता के उपदेशों के माध्यम से सत्य, प्रेम, कर्तव्य और भक्ति का मार्ग दिखाया।इस पावन अवसर पर पार्षद आशीष चंद्राकर ने समस्त वार्डवासियों एवं प्रदेशवासियों को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएँ एवं बधाई प्रेषित करते हुए कहा कि –“भगवान श्रीकृष्ण की कृपा से सभी के जीवन में सुख, शांति, समृद्धि और आनंद का वास हो। हम सब उनके आदर्शों पर चलते हुए समाज और राष्ट्र की सेवा करें।”
जय श्रीकृष्ण
