रेलवे सुरक्षा बल ने स्वतंत्रता दिवस की संध्या पर दी देशभक्ति की अनोखी सौगात

बिलासपुर।
15 अगस्त 2025 (79वां स्वतंत्रता दिवस) की संध्या पर दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे, बिलासपुर के रेलवे सुरक्षा बल बैंड टीम ने ऐतिहासिक बिलासपुर रेलवे स्टेशन के VIP गेट नं.-2 पर देशभक्ति की गूंज से माहौल सराबोर कर दिया। बैंड मास्टर श्री टी.आर. यादव के नेतृत्व में आयोजित इस कार्यक्रम में शाम 5:30 बजे से 6:30 बजे तक एक से बढ़कर एक देशभक्ति धुनें प्रस्तुत की गईं।

“दिल दिया है जान भी देंगे”, “ऐ वतन ऐ वतन”, “कदम कदम बढ़ाए जा”, “ऐ मेरे वतन के लोगों”, “आओ बच्चों तुम्हें दिखाएं”, “ये देश है वीर जवानों का”, “सारे जहां से अच्छा” और राष्ट्रगान जैसी अमर धुनों ने उपस्थित रेलवे कर्मचारी, पुलिस बल, शासकीय अधिकारी और आम नागरिकों के दिलों में राष्ट्रभक्ति का जज़्बा और प्रबल कर दिया।

इस कार्यक्रम का उद्देश्य जनमानस में देशभक्ति, सामाजिक एकता और राष्ट्रगौरव की भावना को सुदृढ़ करना था। मौके पर भारी संख्या में लोग मौजूद रहे और बैंड डिस्प्ले का भरपूर आनंद लिया। पूरा स्टेशन परिसर तिरंगे और देशभक्ति के रंग में रंगा नजर आया। इसी तरह के कार्यक्रम आज पूरे देश में सशस्त्र बलों और राज्य पुलिस बलों द्वारा भी आयोजित किए गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *