दुर्ग। वार्ड क्रमांक 11 के पार्षद आशीष चंद्राकर ने शहरवासियों एवं वार्डवासियों को 79वें स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने कहा कि यह दिवस हमारे लिए गर्व और सम्मान का प्रतीक है, जो हमें स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के बलिदान और देशभक्ति की याद दिलाता है। पार्षद ने सभी से देश की एकता, अखंडता और विकास के लिए मिलकर काम करने का आह्वान किया।
