जोन क्रमांक 2 में सफाई व्यवस्था सुधारने गठित हुई 15 सदस्यीय एक्सप्रेस टीम

दुर्ग। महापौर महोदया और आयुक्त महोदय के निर्देशानुसार, MIC एवं पार्षदगण की उपस्थिति में आज जोन क्रमांक 2 की सफाई व्यवस्था को और प्रभावी बनाने के लिए एक्सप्रेस टीम का गठन किया गया।

स्वास्थ्य अधिकारी धर्मेंद्र मिश्रा एवं सहायक स्वास्थ्य अधिकारी जोन 2 शोएब अहमद को मिले निर्देश के तहत, इस विशेष टीम में कुल 15 सफाई कर्मियों को शामिल किया गया है। यह टीम महीने में दो बार सभी वार्डों में सफाई अभियान चलाएगी, गंदगी और कचरे की समस्या को तुरंत दूर करेगी और क्षेत्र को स्वच्छ, सुंदर एवं स्वास्थ्यकर बनाए रखने का कार्य करेगी।

नगर निगम का स्पष्ट संदेश है — स्वच्छता में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी, वार्ड साफ रहेंगे और जिम्मेदारियों की जवाबदेही तय होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *