जबरन वसूला 25 लाख रुपये का चेक,,मामला दर्ज

दुर्ग के पद्मनाभपुर थाना क्षेत्र में एक सनसनीखेज रंगदारी का मामला सामने आया है। शीतल नगर, हनोदा रोड, गैलेक्सी हाइट्स, बोरसी निवासी नागेंद्र प्रसाद चंद्र (45 वर्ष) ने शिकायत दर्ज कराई है कि रायपुर के गुढ़ियारी निवासी आरोपी शब्बीर जड़ी, पिता सैयद इकबाल असगर, ने उनके साथ रंगदारी करते हुए जान से मारने की धमकी दी और ठगड़ा बांध के पास सुनसान क्षेत्र में उन्हें रोककर जबरन 25 लाख रुपये का चेक वसूल लिया।

सूत्रों के अनुसार, पीड़ित ने बताया कि आरोपी लगातार उन्हें ब्लैकमेल कर रहा था। शिकायत के आधार पर पद्मनाभपुर थाना पुलिस ने आरोपी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 308(2) (जानबूझकर गंभीर चोट पहुंचाने की कोशिश) और धारा 351(2) (आपराधिक धमकी) के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और आरोपी की तलाश में जुट गई है।जल्द ही आरोपी पुलिस की गिरफ्त में होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *