दुर्ग। पद्मनाभपुर न्यू पुलिस लाइन क्षेत्र से एक दर्दनाक खबर सामने आई है, जहाँ 35 वर्षीय आरक्षक सुरेंद्र साहू ने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
जानकारी के मुताबिक सुरेंद्र साहू अनुकंपा नियुक्ति पर आरक्षक के पद पर कार्यरत थे। वह न्यू पुलिस लाइन में अपने परिवार के साथ निवासरत थे। बुधवार रात उन्होंने अपने घर रूम नंबर एचपी 3 न्यू पुलिस लाइन दुर्ग के किचन में ही फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली।
घटना की सूचना मिलते ही पद्मनाभपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और पंचनामा कार्रवाई कर शव को पोस्टमार्टम के लिए मर्चुरी भेज दिया गया है। फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है। आत्महत्या के कारणों का अभी तक खुलासा नहीं हो पाया है।