दुर्ग। मोबाइल दुकान से मोबाइल की चोरी करने वाले आरोपियों को उतई पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से 11 नग मोबाइल जिसकी कीमत लगभग 2,10,000 रुपए है, को जब्त किया गया है। पुलिस ने बताया प्रार्थी योगेश साहू निवासी ग्राम घुघवा उतई ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि सेलुद चौक उतई में उसकी योगेश मोबाइल नाम से दुकान है। 1-2 अगस्त की रात में अज्ञात आरोपियों के द्वारा दुकान का शटर तोड़कर दुकान में रखे 11 नए मोबाइल की चोरी कर ली गई है। शिकायत के बाद पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई थी। सेलुद चौक मोबाइल दुकान से मोबाइल की चोरी करने वाले आरोपी क्षेत्र में मोबाइल की बिक्री करने के लिए घूम रहे थे। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची टीम ने आरोपियों को पकड़ा। आरोपी दानेस साहू, तुषार ठाकुर, कामदेव साहू सभी निवासी ग्राम धोरा भाठा थाना उतई को गिरफ्तार किया गया है।