शराब पीने के नाम पर पैसा जबरन मांगने एवं पैसा नहीं देने पर आरोपियों के द्वारा चंद्राकर बंधुओ पर चाकू से प्राण घातक हमला किया गया। प्रार्थी की शिकायत पर पद्मनाभपुर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी एवं विधि से संघर्षरत बालक को तत्काल गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा है।
प्रार्थी नवीन चंद्राकर निवासी ग्राम हनोदा शीतला मंदिर के पास थाना पद्मनाभपुर थाना में शिकायत दर्ज कराई कि भारत माला रोड ग्राम हनोदा पुलिया पर वह अपने चाचा केवल चंद्राकर, भाई नवीन चंद्राकर, चाचा विनेश चंद्राकर, प्रदीप चंद्राकर, राजेश चंद्राकर, धनंजय साहू के साथ अपने खेत की रखवाली करते हुए बैठा था। भारत माला रोड पर थोड़ा आगे बोरसी निवासी विधि से संघर्ष बालक, राजा साहू तथा उसके अन्य साथी जन्मदिन मना रहे थे। जन्मदिन मनाने के बाद पुलिया के पास आकर प्रार्थी के चाचा केवल चंद्राकर से विधि से संघर्ष बालक तथा राजा साहू ने शराब पीने के लिए पैसे की मांग की। जब उसके चाचा ने रकम देने से मना किया तो संघर्षरत बालक अपने साथी को बुलाकर अपने पास रखे बटन दार चाकू से प्रार्थी के चाचा केवल चंद्राकर के पेट, कमर, चेहरे, हाथ आदि पर वार कर दिया। यह देखकर अन्य लोगों ने बीच बचाव किया। तब नाबालिग ने अन्य को बुलाकर लाया उसके बाद उसके साथियों ने चाकू, डंडा, हाथ मुक्के से मारपीट कर गंभीर चोटे पहुंचाये। वहीं आरोपियों ने कार, बुलेट वाहन में तोड़फोड़ भी किया। पदमनाभपुर थाना प्रभारी राजकुमार लहरे ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ धारा 119 (2), 109, 296, 351(3),324 (4),191(1,2,3) के तहत अपराध दर्ज कर जांच में लिया गया था। पुलिस ने प्रकरण में शामिल विधि से संघर्षरत बालक एवं आरोपी दुष्यंत साहू उर्फ़ दीपक साहू 18 वर्ष निवासी बोरसी को हिरासत में लिया। घटना में प्रयुक्त एक बास का डंडा, बटन दार चाकू को जब्त किया गया है।