दुर्ग। पंडित धीरेंद्र शास्त्री, श्रीराम भद्राचार्य और प्रदीप मिश्रा को लेकर आपत्तिजनक और अभद्र भाषा का प्रयोग कर फेसबुक पर टिप्पणी करने वाले युवक के खिलाफ बजरंग दल ने शिकायत दर्ज कराई है। मोहन नगर थाना में बजरंग दल के जिला उपाध्यक्ष सुनील वैष्णव ने अपने साथियों के साथ पहुंचकर मोहन नगर थाना में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस ने बताया कि शिकायत में जानकारी दी गई है कि कोई लक्ष्मीकांत निषार ने फेसबुक पर हिंदू धर्म, संपूर्ण ब्राह्मण समाज एवं प्रसिद्ध कथा वाचक के खिलाफ अभद्र टिप्पणी की है ।
