दुर्ग/ कलेक्टर श्री अभिजीत सिंह के निर्देशानुसार आज पीडब्ल्यूडी के सभागार में दुर्ग जिले के 58 आधार ऑपटरों को आधार नामांकन एवं अपडेशन हेतु आधार सॉफ़्टवेयर के नए वर्जन यूनिवर्सल क्लाइंट के संबंध में जानकारी दी गई। उक्त जानकारी भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण क्षेत्रीय कार्यालय हैदराबाद के असिस्टेंट मैनेजर श्री सौरभ रामटेके द्वारा दी गई। साथ ही आधार संचालकों के द्वारा पूछे गए आधार शिकायत की समस्याओं का समाधान किया गया। प्रशिक्षण में दुर्ग ईडीएम श्रुति अग्रवाल एवं दुर्ग के आधार ऑपरेटर्स उपस्थित थे।