दुर्ग। पतोरा से देवरझार जाने वाले रास्ता चौक के पास थाना उतई क्षेत्र में अवैध रूप से गांजा बेच रहे आरोपी को पुलिस ने पकड़ा है। आरोपी के पास से 1.300 ग्राम गांजा, आरोपी की मोटरसाइकिल एवं मोबाइल को पुलिस ने जब्त किया है। आरोपी के खिलाफ 20 बी नारकोटिक्स एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है। उतई पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस ने बताया कि जानकारी मिली थी कि एक नीले काले रंग के बिट्टू बैग में रखकर एक व्यक्ति रास्ता चौक पर अवैध रूप से गांजा बेच रहा है। मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी बनवाली अग्रवाल 50 वर्ष को पकड़ा। उसके पास से 13,000 रुपए कीमत का गांजा, बिक्री की रकम 1100 रुपए, आरोपी की मोटरसाइकिल बुलेट सीजी 07 बी एल 9735 एवं एक मोबाइल को जब्त किया है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार न्यायालय में पेश किया है।