दुर्ग। चौकी जेवरा सिरसा अंतर्गत ग्राम कचांदूर खेल मैदान के पास अवैध रूप से शराब रखकर बिक्री कर रहे आरोपी को पुलिस ने घेराबंदी करते हुए पकड़ा है। आरोपी के पास से 61 पौवा देसी शोले मसाला शराब एवं उसकी स्कूटी को जब्त किया गया है। जेवरा सिरसा चौकी प्रभारी खगेंद्र पठारे ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली कि एक व्यक्ति खेल मैदान के पास अवैध रुप से शराब की बिक्री कर रहा है।मौके पर पहुंची टीम ने घेराबंदी करते हुए आरोपी राजू माण्डे निवासी ग्राम कचांदूर, वार्ड नंबर 20, थाना पुलगांव को पकड़ा। उसके पास से 61 पौवा देसी शोले मसाला शराब जिसकी कीमत 6100 रुपए है, बिक्री की राशि 200 रुपए एवं टीवीएस कंपनी की स्कूटी सीजी 07 सी यु 3739 को जब्त किया है। आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया था।
