दुर्ग। जेल में बंद दोनो नन एवं नारायणपुर के एक युवक को बिलासपुर हाईकोर्ट से सशर्त जमानत मिल गई है। शनिवार दोपहर लगभग 3:30 बजे सभी को जमानत पर दुर्ग जेल से छोड़ा गया। इस दौरान केरल से आए कांग्रेस, भाजपा व सीपीएम पार्टी के सांसद एवं विधायक सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।
शनिवार की दोपहर को ऑर्डर मिलने के बाद जेल प्रशासन द्वारा जेल में बंद दोनों नन एवं युवक को जेल से बाहर निकाला गया। सभी को देख दोनों नन की आंखें भर आई। इस अवसर पर बीजेपी केरला के वाइस प्रेसिडेंट राजीव चंद्रशेखर, सीपीएम के सांसद जॉन ब्रिटास, कांग्रेस के एमएलए रोजी एम जॉन ने कहा कि इस घड़ी का बहुत दिनों से इंतजार था ,यह खुशी का माहौल है। उन लोगों पर केस फर्जी एवं जबरदस्ती लगाया गया था जिसके कारण वह पिछले आठ नौ दिनों से जेल में बंद थे। न्यायालय ने साफ लिखा है कि सरकार, पुलिस आदि के पास कोई प्रूफ नहीं है कि इन्होंने कुछ गलत किया है। उन्हें फर्जी केस में बंद किया गया था, यह हमें मालूम था। तीन लड़कियों का बयान कोर्ट में पेश होने के बाद कोर्ट को जब पूरी जानकारी हुई तब उन्हें भी लगा कि इन्हें फर्जी केस में बंद कर दिया गया है। आगे और लड़ाई जारी रहेगी, जो केस लगा है उसे कैंसिल करने का प्रयास किया जाएगा। यह लोगों को जबरन परेशान करने का केस था जो कि संविधान कानून के खिलाफ था। जमानत मिलने से संविधान की जीत हुई है।
