दुर्ग।पुलिस विभाग में सेवानिवृत हुए अधिकारी व कर्मचारियों का वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने विदाई समारोह का आयोजन कर उनका सम्मान किया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल ने सेवानिवृत हो रहे कुंज बिहारी नागे उप पुलिस अधीक्षक ,आरक्षक महेश कुमार सिंह का सम्मान व विदाई समारोह किया। इस अवसर पर विजय अग्रवाल ने कहा कि आप सभी सेवानिवृत हो रहे हैं ।आपने पुलिस विभाग में पूर्ण क्षमता से कितने वर्षों तक कार्य किए हैं, मैं उसकी प्रशंसा करता हूं और आप लोग का हार्दिक अभिनंदन करता हूं, साथ ही उन्होंने अधिकारियों एवं कर्मचारियों के उज्जवल भविष्य की कामना की।