दुर्ग। मंदिर का ताला तोड़कर अज्ञात आरोपियों ने सामानों की चोरी कर ली।शिकायत के बाद अंजोरा चौकी पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। मंदिर समिति ने शिकायत दर्ज कराई है कि 31 जुलाई की रात को अज्ञात आरोपियों ने मंदिर का ताला तोड़कर एक साउंड बॉक्स, दान पेटी और माताजी का सोने की तीन पत्ती चोरी कर ली है। चोरी गए सामान की कीमत लगभग 30,000 रुपए आंकी गई है।इसको लेकर ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त हो गया था। पुलिस ने अपराध दर्ज करने के बाद जांच प्रारंभ कर दी है।