दुर्ग। जबरन दुकान में घुसकर मारपीट करने वाले आरोपी को पाटन पुलिस ने गिरफ्तार किया और उसे न्यायालय में पेश किया जहां से उसे जेल भेजा गया है। पुलिस के मुताबिक प्रार्थी चंद्रशेखर देवांगन ने शिकायत दर्ज कराई थी कि आरोपी सूर्यकुमार भारती नशे की हालत में उसकी दुकान के अंदर जबरन घुसकर गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी देकर मारपीट की थी। इस पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 296,115(2), 351(2), 333 के तहत अपराध दर्ज कर जांच में लिया था। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी सूर्य कुमार भारती निवासी ग्राम कसीडीह चौकी में मचांदुर थाना पाटन को गिरफ्तार किया था।