दुर्ग। केंद्रीय जेल दुर्ग में बंद पूर्व साडा उपाध्यक्ष एवं कांग्रेसी नेता बृजमोहन सिंह से मुलाकात करने गुरुवार को छत्तीसगढ़ प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पहुंचे। उन्होंने बृजमोहन सिंह से चर्चा की और हाल-चाल जाना। इस दौरान भूपेश बघेल ने कहा कि मैं आज पूर्व साडा उपाध्यक्ष एवं कांग्रेस के नेता बृजमोहन सिंह से मिलने के लिए आया हूं।उन्हें सोशल मीडिया में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर आपत्तिजनक पोस्ट करने का आरोप लगाकर जेल में बंद रखा गया है। चूंकि मामला कोर्ट में है इस कारण इस मामले में ज्यादा बोलना उचित नहीं है परंतु पुलिस ने सबूत के लिए बृजमोहन सिंह के ही मोबाइल का स्क्रीन शॉट लिया बाकी जो कांग्रेसी नेताओं पर अभद्र टिप्पणी कर रहे थे उनका स्क्रीनशॉट नहीं लिया गया है। अगर भाजपा नेताओं पर टिप्पणी करने से कांग्रेसी नेताओं की गिरफ्तारी हो सकती है तो भाजपा के नेताओं की भी गिरफ्तारी होने चाहिए जो कांग्रेस के नेताओं पर अभद्र टिप्पणी करते रहते हैं। एक प्रश्न के जवाब में भूपेश बघेल ने कहा कि बृजमोहन से मुलाकात करने के लिए पूर्व में कई कांग्रेसी नेता आ चुके हैं ।मैं व्यस्तता के कारण नहीं मिल पाया था, इसलिए आज मुलाकात करने पहुंचा हूं।
