दुर्ग। बांधा तालाब शीतला मंदिर के पास खड़े प्रार्थी के साथ आरोपियों ने पुरानी रंजिश को लेकर मारपीट की। इससे प्रार्थी को चोटे आई। प्रार्थी की शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 115(2), 296, 3(5),351(3) के तहत अपराध दर्ज कर जांच में लिया है। पुलिस ने बताया कि प्रार्थी पंकज सिन्हा पलंबर का काम करता है। 30 जुलाई की रात को वह बांधा तालाब शीतला मंदिर के पास खड़ा हुआ था। उसी समय मोहल्ले का रहने वाला आरोपी बिज्जु कुंजाम अपने साथी के साथ आया और पुरानी बात को लेकर गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी देकर मारपीट की। इससे प्रार्थी के चेहरे, सिर, हाथ में चोटे आई। पुलिस मामले की जांच कर रही है।