दुर्ग। ई-रिक्शा चालक द्वारा लापरवाही पूर्वक ई रिक्शा चलाने से रोड पर गिरी युवती के पैर पर से अज्ञात कार चालक ने कार चला दी। इससे युवती के पांव में चोटे आई और उसे जिला अस्पताल ले जाकर भर्ती किया गया है। मोहन नगर पुलिस अज्ञात कार चालक के खिलाफ धारा 184, 125 ए, 281 के तहत अपराध दर्ज की है।जानकारी के मुताबिक 26 जुलाई को प्रार्थिया मीरा चौधरी की बेटी प्रीति जाटव ई रिक्शा से ग्रीन चौक से राजेंद्र पार्क की ओर जा रही थी। स्वरूप टॉकीज के सामने ई रिक्शा चालक ने अपनी गाड़ी को अचानक मोड़ दिया जिससे प्रीति सड़क पर गिर गई। इसी दौरान कार का चालक कार को तेज गति एवं लापरवाही पूर्वक लाकर उसके पैर पर चढ़ा दिया, इससे उसके पैर में घुटने के नीचे हिस्से में चोटे आई। घटना को अंजाम देने के बाद कार चालक वाहन से भाग निकला था। लोगों ने उसे जिला अस्पताल पहुंचाया पुलिस जांच में जुटी हुई है।