दुर्ग।स्वामी आत्मानंद शासकीय अंग्रेजी माध्यम आदर्श महाविद्यालय धनोरा मे प्रेमचंद जयंती एवं तुलसीदास जयंती का आयोजन किया गया। आयोजन महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. ए. ए. खान की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि वरिष्ठ साहित्यकार एवं लेखिका सरला शर्मा रहीं। इस अवसर पर तुलसीदास के दोहा गायन एवं मुंशी प्रेमचंद की कहानियों पर पोस्टर प्रतियोगिता आयोजित की गई। महाविद्यालय के प्राध्यापक विकास पंचाक्षरी ने तुलसीदास एवं प्रेमचंद की साहित्य की चर्चा के साथ तुलसीदास की रामचरित मानस की महत्ता बताई। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. ए. ए. खान ने अपने वक्तव्य में साहित्यकार द्वय के साहित्य के समाज में उत्कृष्ट स्थान एवं उसके अनुसरण पर बल दिया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि वक्ता विदुषी सरला शर्मा ने अपने व्याख्यान में प्रेमचंद की कहानियों एवं उनके उपन्यासों का क्रमबद्ध विवरण प्रस्तुत कर वर्तमान में उसकी प्रासंगिकता बताई। आयोजन की संयोजक श्रीमती कल्पना पाण्डेय शुक्ला ने विदुषी सरला शर्मा के साहित्य एवं उनको मिले सम्मान की जानकारी दी। आयोजन की सहसंयोजक श्रीमती छाया साहू के कुशल संचालन ने कार्यक्रम की आभा को द्विगुणित किया। आभार प्रदर्शन डॉ. हेमा कुलकर्णी ने किया। दोहा प्रतियोगिता में प्रथम सबीना, द्वितीय श्रुति एवं राजीव चंम्पती, पूर्णिमा एवं श्वेता तृतीय स्थान पर रहें। पोस्टर प्रतियोगिता में श्वेता प्रथम, मानस द्वितीय, एवं अद्वितीय ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इस कार्यक्रम में तकनीकी रूप से अतिथि व्याख्याता सुश्री अथिति सिंह, श्रीमती रितिका अवस्थी सहयोगी रहीं।एवं निर्णायक रूप में प्राध्यापक विश्वनाथ ताम्रकार थे। डॉ. स्वाति तिवारी, डॉ. संदीप कुमार आदि मौजूद रहे।