दुर्ग। कार को किराए पर लगा देने एवं कार की बची हुई किस्त को अदा करने का झांसा देकर आरोपी ने प्रार्थिया के साथ बेईमानी की। प्रार्थिया की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 316 (2), 316(5) के तहत अपराध दर्ज किया है। प्रार्थिया श्रीमती कुलदीप कौर निवासी कादंबरी नगर दुर्ग ने शिकायत दर्ज कराई है कि सेक्टर 7 सड़क 29 निवासी सुखविंदर सिंह कंडीयाला उसे विश्वास में लेकर उसकी स्विफ्ट कार क्रमांक सीजी 07 सी एल 2925 यह कह कर ले गया कि वह कार का किराया देगा एवं कार की किस्त भी वह अदा करेगा। इसके बाद से वह कार का उपयोग कर रहा है।आरोपी ने किस्त एवं किराए के पैसे प्रार्थिया को नहीं दिया। इसके बाद प्रार्थिया को पता चला कि आरोपी ने बेईमानी करते हुए कार को लेकर कहीं और चला गया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।