दुर्ग। घर में ताला लगाकर ड्यूटी जाना प्रार्थी को भारी पड़ गया। मौके का फायदा उठाकर अज्ञात आरोपी ने दिनदहाड़े घर के पीछे का दरवाजा तोड़कर सोने चांदी के जेवरात एवं रकम की चोरी कर ली। प्रार्थी की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ धारा 305, 331(3) के तहत अपराध पंजीबद्ध कर जांच में लिया है। जानकारी के मुताबिक प्रार्थी मावलनकर शंकराचार्य इंजीनियरिंग कॉलेज दुर्ग में टेक्नीशियन के पद पर कार्यरत है। उसकी पत्नी चेतना मावलनकर भी भारती कॉलेज में कार्य करती है। 16 जुलाई को सुबह 10:00 बजे वह और उसकी पत्नी घर में ताला लगाकर अपने काम पर चले गए थे।शाम को 5:30 बजे जब वापस आए तो देखा घर के पीछे का दरवाजा टूटा हुआ था। घर के पीछे के दरवाजे से आरोपी ने घर में घुसकर चोरी को अंजाम दिया। घर का सारा सामान बिखरा पड़ा हुआ था। आलमारी में रखे सोने का मंगलसूत्र, दो जोड़ी चांदी की बिछिया, बच्चों की सूडी तीन नग, पायल चांदी की दो जोड़ी, चांदी की कटोरी , मिट्टी के गुल्लक में रखे हुए लगभग 10000 रुपए सहित एक मोबाइल गायब था।