दुर्ग। हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी पद्मनाभपुर स्थित खुला आश्रय गृह बालक का एक बालक शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला पद्मनाभपुर की बाउंड्री वॉल कूदकर लापता हो गया। हर जगह तलाश करने के बाद जब बालक नहीं मिला तब खुला आश्रय गृह की ओर से प्रार्थी राजेश ठक्कर ने पदमनाभपुर थाना पहुंचकर लिखित आवेदन दिया है। पुलिस धारा 137(2) के तहत अपराध दर्ज कर जांच में जुटी है। पुलिस ने बताया कि हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी पद्मनाभपुर में खुला आश्रय गृह किशोर न्यायालय अधिनियम के अंतर्गत खुला है जिसका संचालन महिला एवं बाल विकास विभाग के सहयोग से किया जा रहा है। यहां पर बाल कल्याण समिति के आदेश अनुसार संरक्षण एवं देखरेख की आवश्यकता वाले बालकों को आश्रय प्रदान किया जाता है। बालक कल्याण समिति दुर्ग के आदेश पर बालक इरफान खान 13 वर्ष को 8 जनवरी 2025 से संरक्षण प्रदान किया गया है। 14 जुलाई को इरफान खान को रोज की तरह संस्था के कर्मचारी द्वारा सुबह 10:00 बजे शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला पद्मनाभपुर छोड़ा गया था।कक्षा में बालक शौचालय जाने की अनुमति लेकर बाहर निकला एवं बाउंड्री वॉल कूद कर बिना सूचना दिए विद्यालय से निकल गया। बालक की विद्यालय के आसपास, बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन आदि में खोजा गया परंतु बालक नहीं मिला था।