दुर्ग । राजीव नगर छावनी में गर्भवती महिला से मारपीट का गंभीर मामला सामने आया है, जिसमें गर्भ में ही शिशु की मृत्यु हो गई। जामुल पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार असरफी देवी, निवासी बम्लेश्वरी मंदिर के पास राजीव नगर जामुल ने थाना जामुल में रिपोर्ट दर्ज कराई कि पड़ोस में रहने वाले अमरजीत, समरजीत, आकाश और विकास शराब के नशे में गाली-गलौज कर रहे थे। गाली देने से मना करने पर इन चारों ने मिलकर असरफी देवी, सोनमती और अन्य के साथ मारपीट की।
जांच के दौरान यह सामने आया कि पीड़िता सोनमती दो माह की गर्भवती थी, जिसे पेट में लात मारी गई, जिससे गर्भ में ही शिशु की मृत्यु हो गई। मेडिकल परीक्षण और क्यूरी रिपोर्ट के आधार पर प्रकरण में धारा 316 भादवि जोड़ी गई।
पुलिस ने चारों आरोपियों —
अमरजीत रजक उर्फ बैठा (55 वर्ष)
समरजीत रजक (35 वर्ष)
आकाश कुमार रजक (27 वर्ष)
विकास कुमार रजक (24 वर्ष)
सभी निवासी राजीव नगर छावनी — को 11 जुलाई 2025 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा।