जगह जगह छतरी लगाकर कंपनी के बेच रहे हैं फर्जी सिम,,धोखाधड़ी कर सिम बेचने वाले पुलिस की पकड़ से बाहर

दुर्ग। आधार कार्ड से लाइव फोटो और बायोमेट्रिक लेने के बाद शहर में जगह-जगह छतरी लगाकर सिम बेचने वाले कई लोगों से धोखाधड़ी कर चुके हैं। एक ही सिम को दो-दो व्यक्ति को बेच दिया गया है। इसको लेकर कुछ थानों में पूर्व में शिकायत भी दर्ज कराई गई थी परंतु फर्जी सिम बेचने वाले अब तक पुलिस की पकड़ से बाहर है। कुछ लोगों ने थाना में शिकायत दर्ज कराई थी कि छतरी लगाकर सिम बेचने वाले व्यक्ति ने लोगों से आधार कार्ड से लाइव फोटो और बायोमेट्रिक लेने के बाद प्रार्थी के नाम से सिम जारी की थी, इसके बाद बिना कोई जानकारी दिए वह सिम अन्य व्यक्ति को बेचकर धोखाधड़ी किया गया है। फर्जी सिम बेचने वाले ने लोगों से कहा था कि प्रक्रिया ठीक से नहीं हुई है यह कहकर दो बार लाइव फोटो लिया और दो बार बायोमेट्रिक में अंगूठा लगवाया गया। बाद में कुछ लोगों को पता चला कि उनके आधार कार्ड और फोटो का उपयोग करके प्रमुख कंपनी का सिम जारी हुआ है जबकि वह नंबर का सिम उन्होंने खरीदा ही नहीं था। जगह-जगह रोड के किनारे छतरी लगाकर बहुत ही कम पैसे में सिम बना कर बेचने वालों पर किसी तरह की कार्रवाई नहीं हो रही थी इसके चलते हुए वे लोग बेखौफ होकर कई लोगों से धोखाधड़ी कर चुके हैं। थानों में शिकायत के बाद भी अब तक पुलिस ने आरोपियों को नहीं पकड़ा है। ग्राम हनोदा निवासी राजेश सपहा ने बताया कि उसने ग्राम हनोदा में सिम बेचने वाले के पास से सिम लिया था लेकिन उसने उन्हें कोई जानकारी दिए बिना अन्य व्यक्ति को वह सिम बेच दिया था। इसकी शिकायत वे पद्मनाभपुर थाना में कर चुके हैं। एक प्रार्थी ने शिकायत दर्ज कराई थी कि वह मोबाइल दुकान में सिम लेने गया हुआ था, उक्त दुकानदार द्वारा लाइव फोटो व बायोमेट्रिक लेने के बाद उसके द्वारा बनाई गई सिम की जानकारी दिए बिना अन्य व्यक्ति को सिम बेच दिया था। प्रार्थी ने बताया कि मोबाइल वाले लड़के ने प्रार्थी से आधार कार्ड लिया और दो बार लाइव फोटो और बायोमेट्रिक अंगूठा लगवाया था, जबकि एक ही सिम उसे दिया था। वह नंबर किसी अन्य को भी बेच दिया था। कुछ माह पूर्व नेवई थाना में भी प्रार्थी ने शिकायत दर्ज कराई थी कि आरोपी ने प्रार्थी से सिम पोर्ट करने के नाम पर आधार कार्ड और बायोमेट्रिक लेकर तकनीकी समस्या बताते हुए आधार कार्ड का दुरुपयोग किया और उसके नाम के सिम को इशू कर अन्य व्यक्ति को बेच दिया था।

आरोपी जल्द ही होंगे गिरफ्त में-विजय अग्रवाल

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दुर्ग विजय अग्रवाल ने कहा कि सिम को लेकर धोखाधड़ी के मामले हो चुके हैं। आरोपी एक व्यक्ति का बायोमेट्रिक अंगूठा लेने के बाद फर्जी तरीके से कई सिम बनाकर उसे बेच रहे हैं। थाना कोतवाली, पुलगांव, पद्मनाभपुर ,उतई, भिलाई नगर ,खुर्सी पार आदि में मामले दर्ज हो चुके हैं। पीड़ितों कीशिकायत के बाद सभी थाना की पुलिस को निर्देशित कर दिया गया है। अलग-अलग टीम बनाकर आरोपियों की तलाश में लगा दी गई है। जल्द ही आरोपी पुलिस की गिरफ्त में होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *