दुर्ग । दुर्ग जिले के खुर्सीपार थाना क्षेत्र में अवैध मादक पदार्थ गांजा की बिक्री करते दो आरोपियों को पुलिस ने रंगे हाथ पकड़ा है। सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने गांजा, नकदी और वाहन सहित कुल 53,460 रुपये का माल जब्त किया है।
थाना खुर्सीपार पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि आईटीआई मैदान खुर्सीपार क्षेत्र में दो लोग अवैध रूप से गांजा बेच रहे हैं। सूचना की तस्दीक के बाद पुलिस टीम ने रेड कार्रवाई कर आरोपिया अकुला मीना उर्फ ए सुनीता उर्फ गररी और सी एच जयदेव उर्फ जयदेव को संयुक्त रूप से गिरफ्तार किया।
दोनों के कब्जे से 1 किलो 175 ग्राम अवैध गांजा (कीमत लगभग ₹12,960), बिक्री की रकम ₹500 और एक एक्टिवा वाहन (कीमत ₹40,000) बरामद किया गया। कुल जप्ती की कीमत ₹53,460 आंकी गई है।
पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध अपराध क्रमांक 143/2025 के तहत धारा 20(ख) नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रॉपिक सब्सटेंस एक्ट के तहत वैधानिक कार्रवाई कर दोनों को 11 जुलाई 2025 को विधिवत गिरफ्तार किया।
आरोपियों के नाम:
अकुला मीना उर्फ ए सुनीता उर्फ गररी, उम्र 32 वर्ष, निवासी चंद्रशेखर आजाद नगर, सीपर मोहल्ला, देना बैंक के पीछे, छावनी, दुर्ग।
सी एच जयदेव उर्फ जयदेव, उम्र 24 वर्ष, निवासी बालाजी नगर, खुर्सीपार रोड, एनएडी क्वार्टर नंबर 11 डी, खुर्सीपार,