दुर्ग। छावनी थाना अंतर्गत सर्कुलर मार्केट स्थित अभिषेक ज्वेलर्स में एक बुजुर्ग व्यक्ति ने सोने का टॉप्स देकर चांदी का सिक्का एवं सोने की अंगूठी खरीद ली। बाद में दुकान संचालक को पता चला कि उसके द्वारा दिए गए सोने के टॉप्स नकली थे। प्रार्थी की शिकायत पर छावनी पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ धारा 318(4 )के तहत अपराध दर्ज कर जांच में लिया है। पुलिस ने बताया कि सर्कुलर मार्केट स्थित न्यू अभिषेक ज्वेलर्स के संचालक पवन कुमार सोनी ने शिकायत दर्ज कराई कि 7 जुलाई की शाम को उसकी दुकान में 65 वर्षीय व्यक्ति आया। उसने अपने पास रखे कान की एक जोड़ी टॉप्स जिसे सोने का बताया और उसके बदले में एक सोने की अंगूठी पसंद किया जो कि 29 हजार रुपए की हुई थी, वहीं चांदी का 5 ग्राम वाला दो सिक्का भी उसने खरीदा। उस व्यक्ति ने अपना नाम राजेश पाठक पता भिलाई बताया था। बाद में जब प्रार्थी ने सोने के टॉप्स की जांच की तो वह नकली निकला, सोने का नहीं था। वह व्यक्ति दुबला पतला था एवं उसके आवाज दबी हुई निकल रही थी, बाल पके हुए थे ।प्रार्थी को बाद में जानकारी मिली कि उक्त व्यक्ति द्वारा रायपुर तथा दुर्ग में भी इसी तरीके से ठगी की गई है। वह व्यक्ति दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।