दुर्ग। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दुर्ग विजय कुमार अग्रवाल के द्वारा प्रशासनिक कारण से 13 पुलिस अधिकारियों का ट्रांसफर कर दिया गया है। जिले के 8 थाना प्रभारी निरीक्षक, तीन उप निरीक्षक एवं दो सहायक उप निरीक्षक प्रभावित हुए हैं। निरीक्षक तापेश्वर नेताम को कोतवाली दुर्ग थाना की जिम्मेदारी सौंपी गई है। निरीक्षक आनंद शुक्ला थाना प्रभारी नेवई को खुर्सीपार थाना भेजा गया है।खुर्सीपार थाना प्रभारी वंदिता पनिकर को रक्षित केंद्र दुर्ग में भेज दिया गया है। निरीक्षक प्रकाश कांत प्रभारी जेवरा सिरसा चौकी को थाना पुलगांव का प्रभारी बनाया गया है। थाना प्रभारी पुलगांव पुष्पेंद्र भट्ट को यातायात विभाग में भेज दिया गया है। निरीक्षक मनीष शर्मा थाना प्रभारी नंदनी को यातायात भिलाई, निरीक्षक पी डी चंद्रा यातायात भिलाई को थाना प्रभारी कुम्हारी बनाया गया है। निरीक्षक जनक राम कुर्रे थाना प्रभारी कुम्हारी को यातायात भिलाई भेजा गया है। उपनिरीक्षक खगेंद्र पठारे को चौकी प्रभारी जेवरा सिरसा,उप निरीक्षक पारस ठाकुर को थाना प्रभारी नंदनी ,संतोष साहू को चौकी प्रभारी अंजोरा, धनेंद्र पांडे को चौकी प्रभारी लिटिया सेमरिया, कमल सिंह सिंगर को थाना प्रभारी नेवई की जिम्मेदारी सौंप गई है।