दुर्ग। आधी रात को मोहन नगर थाना अंतर्गत कर्मचारी नगर निवासी सतेश चंद्र सतवानी के घर के सामने खड़ी कर में अचानक आग लग गई। जानकारी मिलते ही मौके पर अग्निशमन की दमकल टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। जानकारी के मुताबिक सतेश चंद्र सतवानी के घर के सामने कर नंबर सीजी 06 ई 3100 खड़ी हुई थी। बीती रात अचानक कार में आग लग गई। कार से धुआं उठते देख परिवार वालों ने इसकी सूचना फायर ब्रिगेड विभाग को दी। सूचना मिलते की मौके पर पहुंची टीम ने एक गाड़ी पानी की मदद से आग को बढ़ने से रोक लिया इससे एक बड़ा हादसा होने से बच गया। आग लगने का कारण अज्ञात माना जा रहा है। पुलिस जांच में जुटी हुई है। जिला सेनानी एवं जिला अग्निशमन अधिकारी नागेंद्र कुमार सिंह के नेतृत्व में प्रवीण बारा, शैलेंद्र देशमुख, दीपक यादव, केशव यादव आदि ने अच्छी टीम बनाकर आग बुझाने का कार्य किया।