दुर्ग के पुलगांव थाना क्षेत्र से एक गंभीर घटना सामने आई है। सरकारी संस्थान का एक कर्मचारी ने नाबालिग बालक के साथ अप्राकृतिक संबंध बनाया। आरोपी ने बालक को उसके भाई से मिलाने के बहाने दुष्कर्म किया। पुलिस ने POCSO एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। आपको बता दें कि पीड़ित बालक दूसरे जिले का निवासी है और वर्तमान में दुर्ग के एक संस्थान में रहता है।