दुर्ग ,, बीती रात करीब 10:00 बजे फोरलेन पर पावर हाउस ओवर ब्रिज के पास एक दुखद सड़क हादसे में नवदंपति की मौत हो गई। कोहका निवासी मुकेश कुर्रे (28 वर्ष) और उनकी पत्नी कमलेश्वरी कुर्रे (26 वर्ष) स्कूटी पर सवार होकर अपनी मौसी के घर से कोहका अपने घर लौट रहे थे। तभी रायपुर से दुर्ग की ओर जा रही एक ट्रक ने ओवर ब्रिज नाला के समीप, आईटीआई के पास उनकी स्कूटी को पीछे से टक्कर मार दी और उन्हें कुचलते हुए फरार हो गया।
इस हादसे में नवदंपति की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। बताया जाता है कि उनकी शादी को अभी दो महीने ही हुए थे। यह घटना खुर्सीपार थाना क्षेत्र के अंतर्गत हुई। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और फरार ट्रक चालक की तलाश जारी है। पुलिस हर एंगल से सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है किन्तु पुलिस के हाथ अभी ऐसा कोई भी सीसीटीवी फुटेज हाथ नहीं आया है ।चौराहे के सीसीटीवी में पुलिस को कोई सुराग नहीं मिला है ।