उतई थानां व मचांदुर पुलिस चौकी के अंतर्गत आने वाले ग्राम पाउवारा में रविवार की सन्ध्या 5,30 बजे तालाब के पास शीतल ब्रिक्स फेक्ट्री के सामने दो मोटर साइकिल की सांमने से टक्कर से ग्राम भानपूरी के 29 साल के युवक अमित यादव पितां रमेश यादव की सरकारी असप्ताल दूर्ग के केजुअल्टी पहुचते पहुचते मौत हो गई।दुर्घटना में घायल गोपाल यादव व नरेश यादव का जीजा गभीर रूप से घायल है।जिन्हें सरकारी असप्ताल दूर्ग व एक को निजी अस्पताल में ईलाज हेतु भर्ती कराया गया है।मचांदुर चौकी प्रभारी नेमसिंह साहु ने बताया की ग्राम भानपूरी(कोडिया) निवासी अमित यादव सन्ध्या 5 बजे अपने दो पहिया वाहन डीलक्स c g 07 c w 7602 से अपने वाहन का क़िस्त पटाकर अपने गांव भानपूरी जा रहा था।तभी दूर्ग की तरफ से एक मोटर साइकिल में सवार होकर तीन युवक तेज गति से उतई की तरफ आ रहे थे।तभी पाउवारा के तालाब के शीतल ब्रिक्स फेक्ट्री के पास दोनो मोटर साइकिल आमने सामने टकरा गए।जिसमे गभीर रूप से घायल अमित यादव को ईलाज हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र उतई लाया गया।जब तक उनके परिजन भी आ गए थे।हेड इंजुरी के कारण डॉक्टरों ने उन्हें तत्काल दूर्ग सरकारी असपताल में रिफर कर दिया।लेकिन सरकारी वाहन में दूर्ग असपताल पहुचने के पहले ही केजुअल्टी युवक की मौत हो गई।बताया जाता है की दुर्घटना में घायल गोपाल यादव को सरकारी अस्पताल दूर्ग में भर्ती कराया गया है।जिसकी स्थिति काफी गभीर बताई जाती है।साथ ही नरेश यादव के जीजा को किसी प्रायवेट अस्पताल में इलाज हेतु भर्ती कराया गया है।एक अन्य युवक की स्थिति ठीक बताई जा रही है।तीनो युवक यह नही बता पा रहे है की वे तीनों मोटर साईकिल में बैठकर कहा जा रहे थे।मचांदुर पुलिस ने मर्ग क्रमाक 65 दर्ज कर कार्यवाही परिजनों का बयान दर्ज केरेगी । सोमवार को पोस्ट मार्टम के बाद मृतक युवक भानपूरी निवासी अमित यादव का अन्तिम सस्कार गांव में किया गया।युवक मजदूरी कर अपने परिवार का भरण पोषण किया करता था